नोखा में पीपा क्षत्रीय समाज के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पीपा क्षत्रीय समाज के कैलेंडर का विमोचन विधिवत रूप से पीपाजी महाराज के मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। विमोचन समारोह में भगवानदास दहिया, राजकुमार चौहान, नरेंद्र चौहान, ओमप्रकाश गोयल, तिलोकचंद दहिया, विनोद बडगूजर, विमल चौहान, सुरेश सोलंकी एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कैलेंडर के संकलन करता नरेंद्र चौहान ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी कैलेंडर में समाज बंधुओं के सहयोग से निकाला गया है। कैलेंडर में गुरु महाराज पीपाजी एवं सीता सहचरी माता का चित्र का स्वरूप अति सुंदर है इसमें विभिन्न स्थानों के समाज बंधुओ के नंबर भी है, जिससे आपस में एक दूसरे का जुड़ाव रहता है। इस कैलेंडर के माध्यम से भगवानदास दहिया ने बताया की नववर्ष में आने वाले सभी त्योहारों व छुट्टियों की जानकारी दी गई है। विमोचन के पश्चात समाज के प्रतिष्ठान एवं घरों में गुरु महाराज का नए साल का कैलेंडर लगाया गया। सभी ने संकलन कर्ताओं का आभार प्रकट किया।


