नोखा नवली गेट ओवरब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित 40वें दिन धरना जारी:बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत, टी आकार का पुल बनाने की मांग


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में नवलीगेट पर टी आकार पुल बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में 40वें दिन और भूख हड़ताल के तीसरे दिन बुजुर्ग बद्रीराम मेघवाल की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी, लेकिन बद्रीराम ने अस्पताल जाने से साफ इनकार कर दिया।
धरनास्थल पर डॉक्टर मुरलीधर स्वामी और नर्सिंग अधिकारी मनीष ओझा की टीम ने सभी आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसके बाद उनकी प्लस रेट डाउन आई। सांस में भी तकलीफ आने की बात उन्होंने उच्च अधिकारियों को कही। वर्तमान में छह लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका धरना और भूख हड़ताल जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है। सूचना मिलने नोख़ा तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, सीओ हिमांशु शर्मा, थानाधिकारी अमित स्वामी भी मौके पर पहुंचे व वार्ता की, लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे लोग नही माने। धरना स्थल पर मगनाराम केड़ली, जुगल तिवाड़ी, राजकुमार तिवाड़ी, लालाराम, गोपाराम और रूघाराम उपस्थित रहे।

