नोखा-रोड़ा के स्कूलों में गीता ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरणः 95 विद्यार्थियों को मिले स्कूल बैग, रजिस्टर और पानी की बोतल; 50 गुरुजनों का भी सम्मान


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर के मानव प्रबोधन प्रन्यास श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी की ओर से आयोजित गीता ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नोखा और रोड़ा के स्कूलों में किया गया। नोखा प्रभारी पवन चांडक के अनुसार, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रोड़ा और श्री नामदेव सिनियर सेकेंडरी स्कूल नोखा में आयोजित समारोह में कुल 95 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 26 स्कूल बैग, रजिस्टर, मिल्टन बोतल, कॉपी और पेन वितरित किए गए। कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों को अभिनंदन पत्र प्रदान किए गए, साथ ही 50 शिक्षकों को सम्मानस्वरूप विशेष पेन भेंट किए गए। समारोह की शोभा नोखा तहसीलदार चंद्रशेखर टॉक की उपस्थिति से और बढ़ी।
कार्यक्रम में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति शाखा नोखा के प्रतिनिधि इंद्रचंद मोदी, रामदयाल गहलोत, धर्मेंद्र गहलोत और अनुज चांडक भी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने पवन चांडक के माध्यम से मानव प्रबोधन प्रन्यास और श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी बीकानेर का इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया।



