राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्रों ने दी देशभक्ति की प्रस्तुतियां: बागड़ी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन देशभक्ति की थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों और स्टूडेंट्स ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता पाठ की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
समापन समारोह में सड़क सुरक्षा पर विशेष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग का संदेश दिया गया। प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित ने प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और परिसर में पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. रणवीर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी और नरेंद्र बैरवा, स्काउट प्रभारी महेश गोदारा, डॉ. मुकेश शर्मा, सुभाष बिश्नोई, दीपा भाटी, महावीर सियाग सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

