ढींगसरी में शादी बनी मिसाल: दहेज में एक रुपया व नारियल लेकर की शादी, दहेज मुक्त शादी को दिया बढ़ावा


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। देश में एक ओर दहेज के नाम पर बहुओं और बेटियों को प्रताड़ित करने, मारपीट करने व दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे है। वहीं कुछ लोग दहेज न लेकर दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दे रहे है। ऐसा ही एक मामला नोखा के ढींगसरी में देखने को मिला है। जिसमें वर पक्ष की ओर से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल करते हुए समाज में एक नई मिसाल पेश की है।
ढींगसरी निवासी रेवन्तराम गोदारा के पुत्र सांवरलाल की शादी स्वरूपसर निवासी प्रेमाराम खिलेरी की पुत्री विमला के साथ हुई। जिसमें वर पक्ष ने दहेज लेने से इनकार कर दिया और दहेज प्रथा खत्म करने की बात की। और शादी में नेग के रूप में एक रुपया और नारियल लेने की बात रखी। जिसमें दोनों परिवारों ने मिलकर इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संदेश देते हुए समाज मे एक नई मिसाल पेश की है।




