अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता हुई आयोजित: विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणियां बिलनियासर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन पीईईओ भंवरलाल मेघवाल और एएनएम विनोद कुमारी ने किया। प्रतियोगिता में इस विद्यालय की बालिकाओं के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौम-बिलनियासर की टीम ने भाग लिया। छात्राओं ने एथलेटिक कौशल, शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
मैच रेफरी की भूमिका शारीरिक शिक्षक लेखराम तर्ड ने निभाई। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणियां बिलनियासर की टीम विजेता रही। उपविजेता राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौम-बिलनियासर की टीम रही, जिसने अध्यापिका शीला कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक मुकेश चौधरी, धर्माराम डूकिया, महेंद्र सिंह फगेड़िया, कुककम हेल्पर मुन्नी कंवर और रामेति सहित कई अभिभावक मौजूद रहे। अंत में अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।




