गुप्त दानदाता ने खाटूश्याम के लिए एक करोड़ का चांदी का रथ तैयार करवाया: नोखा की फैक्ट्री में 125 किलो चांदी से बना, कल फाल्गुनी एकादशी पर होगी सवारी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। खाटू नरेश बाबा श्याम की सवारी के लिए 125 किलो चांदी से रथ बनाया गया है। कल फाल्गुनी एकादशी पर बाबा इसी रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। बीकानेर के नोखा में भव्य रथ एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। इसके निर्माण में एक महीने से अधिक का समय लगा है। रथ को अब खाटू श्याम मंदिर भेज दिया गया है।
नोखा सिल्वर वर्क्स के रामगोपाल चांडक व सुनील राहड़ ने बताया-प्रतिदिन 8 मजदूरों ने कार्य करके इसे एक माह में नोखा में ही तैयार करवाया गया। वहीं दानदाता का नाम गुप्त रखा गया है। इस प्रकार का विशेष रथ बाबा श्याम की सवारी के लिए बनाया गया है, जो उनके भक्तों के लिए एक अद्भुत आकर्षण का केंद्र बनेगा। ये कार्य सुनील राहड़, पुरुषोत्तम व शिव के सुपरविजन में किया गया है।
जीप में तैयार हुआ नया रथ
सीकर के खाटू श्याम मन्दिर में श्याम धणी सरकार इस बार एकादशी को चांदी से तैयार हुए रथ पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे, वहीं रथ को धक्का नहीं लगाना पड़े इसके लिए जीप में इस रथ को तैयार किया गया है। पहली बार बाबा श्याम भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
दरअसल, पिछले मेले के दौरान रथ के पहिए निकलने की समस्या आ रही थी और रथ भी काफी पुराना हो गया था। फाल्गुन एकादशी को श्याम मंदिर से सुबह रथ यात्रा रवाना होगी। यात्रा प्राचीन श्याम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड से होकर मुख्य बाजार कबूतर चौक पहुंचेगी, जहां रथ यात्रा समाप्त होगी।




