नोखा में बाबा श्याम का फाग महोत्सव:-13 मार्च को गांधी चौक पर होगा छठा वार्षिक उत्सव, स्थानीय कलाकार करेंगे भजन प्रस्तुति


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। धर्म नगरी नोखा में 13 मार्च 2025 को सारस्वत परिवार द्वारा छठा वार्षिक फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजकीय बालिका उमावि सुथारो का बास, गांधी चौक पर शाम 3 बजे से शुरू होगा।इस अवसर पर नोखा के स्थानीय गायक कलाकार अपने भजनों के माध्यम से खाटू के बाबा श्याम की आराधना करेंगे। कार्यक्रम के बारे में घनश्याम सारस्वत (बाबू) ने बताया कि इस बार के फाग उत्सव में रंगों और पुष्पों से खाटू के श्याम बाबा को होली खिलाई जाएगी। विशेष रूप से यह महोत्सव गोविंद सारस्वत के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को सफल बनाने के लिए एक टीम पूरी तरह से जुटी हुई है। इस टीम में नन्दकिशोर लाहोटी, राहुल पालीवाल, रेवंत सुथार, अभि तोषनीवाल, पवन गुरावा, शिव राठी, प्रवीण भार्गव, अजय पारीक, श्रीकांत और अरुण सहित कई लोग शामिल हैं।




