नोखा में शहीद जगदीश बिश्नोई का 8वां शहादत दिवस: 150 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, श्रद्धांजलि दी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में शहीद जगदीश बिश्नोई की 8वें शहादत पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अमर शहीद जगदीश बिश्नोई हितार्थ संस्था की ओर से आयोजित इस शिविर में बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल की टीम ने रक्त एकत्र किया।
शिविर में 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया गया। शहीद के परिवार ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद की माता चावली देवी, भाई रामनिवास बिश्नोई, भाभी सरिता बिश्नोई, बेटा आरव और बेटी आस्था मौजूद रहे।
कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें नारायण जोशी, जेठूसिंह राजपुरोहित, नरेंद्र चौहान, सुनील पुनिया, कालूराम भार्गव, रामचंद्र देहडू, सुभाष गोदारा, मनोहर भादू, प्रेम और पवन बिश्नोई शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत में राजनेताओं और नोखावासियों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एनसीसी के छात्रों ने सलामी दी। शहीद की माता चावली देवी और भाभी सरिता बिश्नोई ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।




