नोखा के कटला चौक में होलिका दहन कार्यक्रमः पार्षद देवकिशन चांडक ओर स्व.चौधरी सुगनचंद पारख परिवार के नेतृत्व में नोखा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा व्यवस्था की रखी मांग


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के कटला चौक में होने वाले परंपरागत होलिका दहन कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। स्व.चौधरी सुगनचंद पारख परिवार के अरुण और मूलचंद पारख तथा नगरपालिका पार्षद देवकिशन चांडक ने थाने और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
अरुण और मूलचंद पारख ने बताया कि कटला चौक में होलिका दहन की परंपरा नोखा की स्थापना से चली आ रही है। यह परंपरा उनके दादा स्व. चौधरी सुगनबंद पारख के परिवार द्वारा निभाई जा रही है। नोखा नगर में केवल कटला चौक ही एकमात्र स्थान है जहां यह परंपरागत कार्यक्रम होता है।
कार्यक्रम 13 मार्च 2025 को रात 10:30 से 12:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने होलिका दहन स्थल पर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सहयोग की मांग की है। थानाधिकारी अमित कुमार ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाने का आश्वासन दिया है।




