नोखा के संतोषी चौक में फाग मस्ताना ग्रुप द्वारा चंग धमाल का जोरदार आयोजन: कलाकारों ने श्याम बाबा के भजनों की दी प्रस्तुति, चंग की थाप पर झूमे युवा


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के संतोषी चौक पर फाग मस्ताना ग्रुप द्वारा आयोजित होली चंग धमाल कार्यक्रम में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत श्याम बाबा की ग्यारस के अवसर पर विशेष धमाल से हुई। मुख्य अतिथि उद्यमी और समाजसेवी ओमप्रकाश गट्टाणी को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गट्टाणी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाता है। होली के रसिये ओम भाई जवेरी, पार्षद देवकिशन चाण्डक और सत्यनारायण राठी को भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सत्यनारायण राठी ने ‘भरजोबन में नाव डूबेगी’ गीत गाया। कमल राठी ने ‘आजा मेरे दिलदार’ और घनश्याम बिश्नोई ने ‘कीर्तिया री कांई बात’ गीत प्रस्तुत किए। पवन लाहोटी, बजरंग राठी, संजय लाहोटी, मोहित सोनी समेत अन्य कलाकारों ने चंग की थाप पर धमाल मचाई। व्यवस्थाओं में राधेश्याम राठी, नवल सोनी, बजरंग सोनी समेत कई लोगों का सहयोग रहा।
बाबा श्याम के दरबार मची रे होली’ और ‘होली खेलेंगा आपा गिरधर गोपाल से’ जैसे भजनों पर सभी ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में बालचंद बजाज, हुक्मीचंद बजाज, माणकचन्द सोनी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।




