नोखा क्षेत्र के स्वरूपसर गांव में कुत्तों का आतंकः गर्भवती हिरणी पर किया हमला, ग्रामीणों ने बचाया


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा क्षेत्र के स्वरूपसर गांव में आवारा कुत्तों ने एक गर्भवती हिरणी पर हमला कर दिया। हिरणी को हीराराम जी और किसना राम जी लोल नामक ग्रामीणों ने बचाया। उन्होंने तुरंत वन्य जीव प्रेमी बजरंग चिताणा को सूचना दी।
डॉक्टर भगवान शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायल हिरणी का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद हिरणी को नोखा वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। वन विभाग के अनुसार, गर्मियों में हिरणों के शिकार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। प्यास के कारण हिरण जब पानी की तलाश में जल स्रोतों के पास जाते हैं, तो वहां मौजूद आवारा कुत्ते उन पर हमला कर देते हैं। इस वजह से क्षेत्र में हिरणों की संख्या लगातार कम हो रही है।




