नोखा में उपभोक्ता ने की JEN से मारपीट: सरकारी दस्तावेज फाड़े, केस दर्ज; बिजली बिल बकाया पर कनेक्शन काटा था


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के कानपुरा बस्ती में बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल की वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक मामला सामने आया है। विभाग ने 24,523 रुपए के बकाया बिल के कारण एक उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया। इस कार्रवाई से नाराज होकर उपभोक्ता जुगल भार्गव ने विभागीय अधिकारियों को धमकी दी।
आज दोपहर में भार्गव सिटी ऑफिस पहुंचा और वहां जूनियर इंजीनियर (JEN) संदीप कुमार के साथ मारपीट की। आरोप है कि उसने सरकारी कागजात फाड़ दिए और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गया। JEN ने आरोप लगाया है कि भार्गव ने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की धमकी भी दी।
नोखा पुलिस ने इस मामले में धारा 132, 307, 333, 351(2) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीआई अमित स्वामी मामले की जांच कर रहे हैं। बिजली विभाग का बकाया वसूली अभियान अभी जारी है।




