हिम्मटसर में मनाया फागोत्सव: महिलाओं ने लड्डू गोपाल संग खेली होली, राधा-कृष्ण का वेश धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। हिम्मटसरगांव में फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं और युवतियों ने भजनों पर झूमते हुए राधा-कृष्ण को रिझाया। “रंग मत डार रे सांवरिया” और “पगां में पायलड़ी बाजे” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
सखियों ने अपने घरों से लड्डू गोपाल लाकर फूलों से होली खेली। गुलाब और गेंदे की पंखुड़ियों उड़ाकर खुशियां मनाई। गांव की लड़कियों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सूरजमल बजाज, पवन राठी, रमेश बजाज, राजकुमार गट्टानी, देवकिशन राठी, सुशील बजाज, शिवरतन गट्टानी, घनश्याम गट्टानी, महावीर गट्टानी, गोविंद तिवाड़ी, मालचंद मालपानी सहित कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली।

नोखा नगरपालिका पार्षद देवकिशन चांडक और कमल राठी का स्वागत बहुमान पट्टिका पहनाकर किया गया। भजन गायक दिनेश हिंदुस्तानी ने श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने फाल्गुन के गीत गाकर लड्डू गोपाल, राधा रानी और गोपियों को रिझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग पालीवाल ने पूजा-अर्चना से किया। फागोत्सव की पूर्णाहुति आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुई।




