नोखा में गुड़ मॉर्निंग ग्रुप व सांवरिया ग्रुप सदस्यों ने खूब चढ़ाया लोगो पर होली का रंग:चंग धमाल और बैंड-बाजे के साथ निकली बारात, लोगों ने जमकर की मस्ती


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के सेठ केबी स्कूल में गुड मोर्निंग ग्रुप द्वारा होली चंग धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रंग रसिया ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जेएनटी क्लब से निकली बारात के साथ हुई। बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते लोग आयोजन स्थल तक पहुंचे। यहां बारात का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। शादी के गीतों की प्रस्तुतियां चंग की थाप पर दी गईं।

सांवरिया ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। पवन झंवर, सुनील झंवर, राजेश झंवर, राधे करवा, प्रीतम झंवर, केशव करवा और पंकज भूतड़ा ने चंग की थाप पर होली के गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में समाजसेवी ओमप्रकाश गट्टाणी, ओमजी भाई जवेरी और माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष आनंद बिहाणी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गुड मोर्निंग ग्रुप के एडमिन प्रहलाद झंवर, भागीरथ झंवर, श्रीगोपाल मोहता, मुरली मोहता और विजय करवा ने आयोजन की व्यवस्थाओं को संभाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुईं।




