माहेश्वरी समाज नोखा का होली स्नेह मिलन समारोह में छाई मोनालिसा:- राजलदेसर की चंग पार्टी ने दी शानदार प्रस्तुतियां, हजारों लोग हुए शामिल

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के के.सी.मंडप्पम में माहेश्वरी समाज द्वारा बुधवार रात को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह करीब 6 घंटे से अधिक चला। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना के साथ हुई।

समारोह में राजस्थान की सुप्रसिद्ध हरि ओम चंग पार्टी राजलदेसर की ओर से सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलाकारों ने चंग और बांसुरी की धुन पर लोक गीतों के माध्यम से यहां की संस्कृति का गुणगान किया। धोती-कुर्ता और पांवों में घुंघरू बांधकर डफ नृत्य के साथ होली के धमाल गाए।

कलाकारों ने धमालों के माध्यम से भगवान महेश सहित लोक देवताओं को याद कर सभी की समृद्धि की कामना की। चंग की थाप पर रसिएं ताल से ताल मिलाकर ऐसे थिरके कि कार्यक्रम में मौजूद लोग भी झूमने लगे।
माहेश्वरी समाज के भामाशाह व उद्योगपति ओमप्रकाश गट्टानी ने कहा कि संस्कृति और परंपराओं का महत्व तभी सार्थक होता है, जब युवा पीढ़ी इसे न सिर्फ समझे बल्कि अपने जीवन में आत्मसात भी करे। हमारा प्रयास यही है कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने त्योहारों और विरासत से जुड़ी रहे ताकि वे अपनी पहचान और सनातन मूल्यों को संजोकर भविष्य का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के भामाशाह जगदीश बागडी, अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल मोहता, बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष ललित झंवर, पुरुषोत्तम तापड़िया, भंवर बाहेती, आसकरण भट्टड़, किशनगोपाल चितलांगिया, कन्हैयालाल करवा, डॉ. राधेश्याम लाहोटी, पार्षद अंकित तोषनीवाल, किशन करवा, मनोज राठी सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महावीर तापड़िया मोनालिसा बनकर आई तो सभी महिलाएं पुरुष सेल्फी लेते हुए नजर आए। वही कार्यक्रम में महाकुंभ की तर्ज पर साधु संत का वेश धारण कर स्वांग बनकर लोग नजर आए। ओमजी भाई जवेरी टीम ने भी शादी विवाह के गीतों से नाट्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सांवरिया ग्रुप, होली टोली ग्रुप, फाग मस्ताना ग्रुप, गुड़ मॉर्निंग ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा।


