नोखा के संस्कृति चौक की निराली संस्कृति:- पारंपरिक वेशभूषा में फाग मस्ताना ग्रुप ने जमाया रंग, रंग बिरंगी रोशनी में थिरके रसिये


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। होली के त्योहार की आहट के साथ ही शहर में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मच गई है। संस्कृति चौक में फाग मस्ताना ग्रुप द्वारा आयोजित चंग धमाल कार्यक्रम में लोगों ने जमकर मस्ती की।

ग्रुप के सदस्य पारंपरिक राजस्थानी परिधान में नजर आए। उन्होंने धोती, कुर्ता, मोजड़ी और पचरंगी साफा पहना था। कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छह दिन से चल रहा चंग धमाल
बजरंग सोनी और अंकित तोषनीवाल के अनुसार, पिछले छह दिनों से संतोषी चौक में चंग की थाप पर धमाल मच रहा है। यह कार्यक्रम रात 8:30 बजे से देर रात तक चलता है। इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं।
लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में कई लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
• मोहित सोनी ने “धोला गढ़ में राज तुम्हारो देवी” गाया।
• घनश्याम बिश्नोई ने “हालर ताईं लाया रे चूड़ी रो बाजो” प्रस्तुत किया।
• पार्षद अंकित तोषनीवाल ने “ननदोई जी सुता है रंग महला में” गाकर समां बांधा।
• पवन लाहोटी ने “भैरुनाथ बिलमायो रे”, और मनोहरलाल झंवर ने “बाबा श्याम के दरबार मची रे होली” गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
युवा कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
युवा कलाकारों में देवांश लाहोटी, शुभम सोनी, कुशाल चांडक, निखिल चांडक, पीयूष लाहोटी, रामदेव सोनी और अंजनी करनानी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाकुंभ से आए फक्कड़ बाबा और मोनालिसा की प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, बजरंग सोनी द्वारा प्रस्तुत ‘डाकू मंगल सिंह’ का स्वांग कार्यक्रम का सेल्फी पॉइंट बन गया।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर, राजेंद्रसिंह राजावत, प्रभुदयाल पालीवाल, गंगाराम छिंपा, हुक्मीचंद बजाज, गौरीशंकर करनानी, माणकचंद सोनी, मूलचंद राठी, जगदीश पालीवाल, पवन लाहोटी, राधेश्याम राठी, सुनील राठी, बजरंग सोनी, संजय लाहोटी, रघुवीर बजाज, श्याम लोहिया, पार्षद देवकिशन चांडक, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, नवल सोनी, महावीर प्रसाद तोषनीवाल, संजय सोनी, पपुराम सोनी, कमल राठी, जगदीश पालीवाल, सुशील चितलांगिया, आलोक राठी, मोहित जोशी, कैलाश करवा, जेठमल लाहोटी, रामकरण उपाध्याय, विनोद चांडक, राजू चांडक, गोपाल तोषनीवाल, कमल बागड़ी, दामोदर छिंपा सहित बड़ी संख्या में होली प्रेमी और मातृशक्ति उपस्थित रहे।




