नोखा में जेएनटी क्लब द्वारा भामाशाह बागड़ी व गट्टाणी सम्मान व होली उत्सव का आयोजन:- पुष्पा राज किरदार में राधे करवा रहा चर्चा में; सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे होली के रसिये


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के जेएनटी क्लब द्वारा गुरुवार रात्रि में नोखा के मुख्य बाजार स्थित घंटाघर पर भामाशाह सम्मान समारोह व होली उत्सव कार्यक्रम रखा।

इस अवसर पर जेएनटी क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल भूतड़ा व नेता प्रतिपक्ष गिरधारी तापड़िया ने बताया कि उद्योगपति व भामाशाह जगदीश बागडी व भामाशाह ओमप्रकाश गट्टाणी का सम्मान पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर व पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर के नेतृत्व में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया।

भामाशाह ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। जेएनटी क्लब सांवरिया ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना के साथ फाग गीतों का संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया।

राधे करवा ने पुष्पा फिल्म के सबसे शानदार डायलॉग ‘पुष्पा नाम सुनकर flower समझे क्या, फ़ायर है मैं’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हैं। उन्होंने हूबहू पुष्पा की मिमिक्री की, इस दौरान नारायण तापड़िया श्रीवल्ली बने व वेशभूषा पहनकर जमकर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर सेठ साहूकार, साधु, पुष्पा का गार्ड, भूल भूलभुलैया के पंडित, नागौर के बॉस की वेशभूषा पहनकर आये और उसी अंदाज में डायलॉग बोले। जेठू लाहोटी व रामकरण उपाध्याय कपल एंट्री की। वहीं रात्रि 4 बजे तक होली और फाग की पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति पर लोग देर रात तक उत्साह व उल्लास से थिरकते रहे।




