नोखा में दलित वर्ग के साथ भेदभाव के खिलाफ आज रैली निकाली: अखिल भारतीय मजदूर यूनियन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान के नोखा में दलित वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने रैली निकाली। यूनियन की नोखा तहसील कमेटी ने अंबेडकर सर्किल से एसडीएम कार्यालय तक मार्च किया और ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने कहा-लोकतंत्र में छुआछूत और भेदभाव किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंग छींपा ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी नोखा तहसील के गांवों में दलित समुदाय के लोगों को बाल कटवाने के लिए 30-50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जो समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।
संयोजक मंडल का गठन किया गया
रैली के बाद हुई बैठक में 15 सदस्यीय तहसील संयोजक मंडल का गठन किया गया। एडवोकेट लखन चौहान को तहसील संयोजक चुना गया। कमेटी में एडवोकेट मनोज भार्गव, लीछु सारण, एडवोकेट अमराराम लेखाला समेत अन्य सदस्यों को शामिल किया गया।
बैठक में 20 गांवों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यूनियन ने निर्णय लिया कि वह गांव स्तर पर संगठन की इकाइयां गठित करेगी और दलित वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। एडवोकेट मनोज भार्गव, लखन चौहान और अन्य वक्ताओं ने छुआछूत की कड़ी निंदा करते हुए जागरूक समाज से इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।




