कक्कू में श्री सेफराजजी दादा महाराज का मेला महोत्सव: 31 मार्च को जागरण, 1 अप्रैल को हवन व महाप्रसादी का होगा आयोजन


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। श्री-श्री 1008 श्री सेफराज जी दादा महाराज का मेला महोत्सव 31 मार्च और 1 अप्रैल 2025 को स्वरूपसर धाम कक्कू में होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को मरोठी परिसर में बैठक हुई। संजय मरोठी ने बताया कि 31 मार्च की रात विशाल जागरण होगा। इसमें बाहर से आए गायक कलाकार प्रस्तुति देंगे। राष्ट्रीय स्तर के कलाकार झांकियां प्रस्तुत करेंगे। 1 अप्रैल की सुबह हवन और महाप्रसाद का आयोजन होगा।

बैठक में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विनोद मरोठी को सौंपी गई। इस दौरान लूणकरण मरोठी, डॉ. प्रेमसुख मरोठी, पन्नालाल संचेती, करणीदान मरोठी, प्रकाशचंद मरोठी, डालचंद मरोठी, कमलचंद संचेती, रमेश मरोठी, प्रेमसुख संचेती, दिलीप मरोठी, अभिनव मरोठी, रतनलाल मरोठी, मनीष मरोठी, सौरभ मरोठी, मनोज मरोठी, चंदन मरोठी, रोहित मरोठी और सुरेंद्र मरोठी को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गईं।



