नोखा के 220 केवी जीएसएस पर होगा मेंटेनेंसः कल साढ़े तीन घण्टे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के 220 केवी जीएसएस पर 33 केवी मुख्य बस का रविवार को मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके चलते कल साढ़े 3 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान नोखा से निकलने वाले सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले फीडरों में काकड़ा, सिंजगुरू, पांचू (कक्कू), नोखा सिटी, रीको, बुधरो की ढाणी, झाडेली और सोमलसर शामिल हैं।



