नोखा में हड्डी और जोड़ों के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर: महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र और केडी अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 140 मरीजों को मिला लाभ

नोखा में हड्डी और जोड़ों के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर: महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र और केडी अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 140 मरीजों को मिला लाभ

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र और केडी अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में सुपर स्पेशलिटी जांच और परामर्श शिविर आयोजित हुआ। इसमें कमर, घुटना और जोड़ों से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई। केंद्र सचिव बाबूलाल कांकरिया ने बताया कि शिविर में 140 मरीजों को लाभ मिला। विख्यात रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अतीत शर्मा, स्पाइन सर्जन डॉ. ऋत्विज भट्ट और डॉ. राहुल लेखाला ने निशुल्क सेवाएं दीं। शिविर का शुभारंभ केंद्र अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार हीरावत और डॉ. सुंदरलाल सुराणा ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ किया। गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ. एमपी तिवारी, फाउंडेशन ट्रस्टी किशनलाल कांकरिया, रीजनल सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ और केंद्र कोषाध्यक्ष रामेश्वरलाल छींपा ने डॉ. अतीत शर्मा और डॉ. ऋत्विज भट्ट का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

डॉ. अतीत शर्मा ने बताया कि घुटनों का दर्द आम समस्या बन चुका है। समय पर सर्जरी कराने से मरीज को राहत मिल सकती है। शिविर संचालन में मोहनलाल पारख, सीकरचंद पींचा, भंवरलाल पींचा, मनोज राठी, भंवरलाल बुच्चा, बछराज पारख, उमेश राठी, दीपक जोशी, डॉ. राजश्री हीरावत, डॉ. ज्योति शर्मा, श्याम सेवक, जितेंद्र शर्मा और मघाराम ने सहयोग किया। राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुनील बोथरा ने शिविर का अवलोकन किया और नोखा केंद्र की सेवाओं की सराहना की। शिविर से नोखा शहर सहित नोखागांव, पांचू, देशनोक, गंगाशहर और जांगलू के लोग लाभान्वित हुए।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group