राजस्थान हैंडबॉल टीम के लिए नोखा की बाबा छोटूनाथ स्कूल के खेल मैदान में हुआ ट्रायल: 150 खिलाड़ियों में से 16 का चयन, बिहार में होगी नेशनल चैंपियनशिप


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के बाबा छोटू नाथ स्कूल के खेल मैदान में 46वीं जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम का चयन ट्रायल हुआ। आयोजनकर्ता सुशील कुमार बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से कुल 150 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।
इस चयन प्रक्रिया में राजस्थान के 16 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये खिलाड़ी बिहार के जहानाबाद में 26 से 30 मार्च तक होने वाली 46वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयन ट्रायल के दौरान जयपुर से हैंडबॉल कोच राहुल भाकर और उनकी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा के सीओ हिमांशु शर्मा थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का अनुभव मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन प्रेम बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर भाजपा नोखा मंडल अध्यक्ष गंगाराम, शिवजी माडिया, गणपतराम, समाज सेवी नारायण जोशी, उसीला बिश्नोई पीटीआई, सुभाष बिश्नोई, प्राचार्य नारायण सारस्वत, जेठू सिंह, शिक्षक नेता ओमजी और विनोद मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



