नोखा में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा गणगौर उत्सव


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लखोटिया पानी प्याऊ अगुनाबास वार्ड नंबर 33 में एसके ग्रुप के सुरेश कुमार झंवर के निवास पर गवर बंदोला का आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने गणगौर के पारंपरिक गीत गाए। सुरेश झंवर की पत्नी सुमन झंवर ने श्रद्धा और उल्लास के साथ गणगौर का पूजन किया।
गणगौर की सखियां ग्रुप की सलोनी झंवर, सुहानी झंवर, निराली झंवर, सारिका लोहिया, अंबिका झंवर, पूजा बाहेती, शिवानी बजाज, अनमोल झंवर, ज्योति चांडक, प्रेरणा, रेखा झंवर, छवि लखोटिया, शिवानी लाहोटी, गोपिका, भावना, कोमल बाहेती, तनवी, हर्षिता, प्रीति, रुचिका, लक्ष्मी, छवि और गायत्री ने मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर गणगौर गीत, घूमर और लोकगीतों की प्रस्तुति दी। महिलाओं और युवतियों ने “भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर” गीत पर सामूहिक नृत्य किया। पारंपरिक लोकगीतों और घूमर नृत्य ने माहौल को उल्लासमय बना दिया।

नोखा स्थित जैन चौक में मनीष कुमार पारख परिवार में शनिवार को गणगौर पूजन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने हेलो गवरल हेलो बंदोलो हे, आज घुड़ला घुमेलो जी, गाजे बाजे गवरल आई, मां गवरा थाने पुजू हुं आदि गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर अदिति पारख, फाल्गुनी मारु, माधुरी तापड़िया, अंकिता राठी, सुनीता मूंधड़ा, नीतू पारख, जया शर्मा, आनंदी शर्मा, सोनू मूंधड़ा, कीर्ति संचेती आदि बालिकाओं ने गणगौर के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुई। गवर और व ईसर की पूजा की गई।



