नोखा में महिला-बालिका सम्मान समारोह का आयोजन: 110 प्रतिभागियों ने लिया भाग, 6 बालिकाओं को सिलाई मशीन दी

नोखा में महिला-बालिका सम्मान समारोह का आयोजन: 110 प्रतिभागियों ने लिया भाग, 6 बालिकाओं को सिलाई मशीन दी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। ब्लॉक स्तरीय महिला-बालिका सम्मान समारोह में 80 गांवों की 110 महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन “नोखा उरमूल ज्योति संस्थान” के शिक्षा कार्यक्रम के तहत हुआ। समन्वयक कमला गोदारा ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए। समाज में बदलाव लाने के लिए सहयोग और सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए हर महिला और बालिका को अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। संस्था के सचिव चेतनराम गोदारा ने उल्लेखनीय महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मारोह में प्रधानाध्यापिका राजू ढाका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लिछमा सिद्ध और बालिका सोनामुखी हिम्मटसर ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। कौशल शिविर के तहत हुनर सीखने वाली 6 बालिकाओं को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

संस्था सचिव चेतनराम गोदारा ने महिला एवं बाल स्वास्थ्य, पारिवारिक बाधाओं, खान-पान और पोषण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा, रहन-सहन और आहार संबंधी आदतों पर ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं और बालिकाओं ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और महिला सशक्तिकरण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group