श्रीडूंगरगढ़ में शहीद दिवस के अवसर पर सेसोमूं स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर: 188 लोगों ने लिया लाभ, स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति किया जागरूक


नोखा टाइम्स न्यूज, श्रीडूंगरगढ़।। शेरमल सोना देवी चेरीटेबल ट्रस्ट ने रविवार को सेसोमूं स्कूल में निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक चला। इसमें 188 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ डॉ. गौरव गोम्बर और डॉ. मीनाक्षी गोम्बर ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने शिविर के महत्व और उद्देश्यों की जानकारी दी। ट्रस्टी पद्मा मूंधड़ा ने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। इनमें डॉ. गौरव गोम्बर (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीनाक्षी गोम्बर (स्त्री रोग विशेषज्ञा), डॉ. प्रमोद नारंग (लेप्रोस्कोपिक एवं सर्जरी विशेषज्ञ, मारवाड़ हॉस्पिटल, बीकानेर), डॉ. अमित सेठिया (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर), डॉ. गौरव सिंघल (दंत रोग विशेषज्ञ) और जी.एन.एम. परमेश्वर भादू शामिल रहे। शिविर के समापन पर स्कूल के प्राचार्य सुब्रत कुंडू ने चिकित्सकों, ट्रस्ट के सदस्यों और शिविर में आए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को भविष्य में भी जारी रखने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर सेसोमूं प्रबंध समिति के सदस्य महावीर माली, सुभाषचंद्र शास्त्री, मंजू शास्त्री, रूपचंद सोनी, रामनिवास बेनिवाल, घनश्याम गौड़, शिक्षकगण और प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



