आज नोखा के पब्लिक पार्क में सर्व समाज द्वारा सड़क हादसे में मृतक 6 युवकों को दी गई श्रद्धांजलिः परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

आज नोखा के पब्लिक पार्क में सर्व समाज द्वारा सड़क हादसे में मृतक 6 युवकों को दी गई श्रद्धांजलिः परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर के देशनोक में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए 6 युवकों को रविवार शाम को श्रद्धांजलि देने के लिए नोखा के पब्लिक पार्क में सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

समाज सेवी नारायण जोशी ने मृतकों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा जताया सर्व समाज से।

नोखा की विधायक सुशीला डूडी ने सैन समाज के इन युवाओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में पप्पू राम, मूलचंद, करणीदान, द्वारका प्रसाद, अशोक, और श्याम सुंदर को याद किया गया।

सर्व समाज ने एक साथ नमन आंखों श्रदांजलि दी

सभा में मृतकों के परिवारों को सरकारी सहायता और नौकरी की मांग की गई। स्थानीय सर्व समाज ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सहायता राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया। समाज ने सभी परिवारों के पालन-पोषण में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने की इच्छा जताई है। मुख्यमंत्री का 26 मार्च को बीकानेर दौरा प्रस्तावित है।

श्रद्धांजलि सभा में केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, शिवनारायण झंवर, ललित झंवर, पार्षद देवकिशन चांडक, नारायण जोशी, बजरंग पानेचा, राधेश्याम लखोटिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सोमलसर के सरपंच प्रतिनिधि लिच्छुराम सारण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सैन समाज के युवाओं को श्रद्धांजलि देते समय उपस्थित लोग भावुक हो गए।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group