नोखा में रावणा राजपूत समाज भवन का उद्घाटन व प्रतिभा सम्मान समारोह: 50 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, 80 गांवों के समाज बंधु हुए शामिल


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। रावणा राजपूत सभा भवन में नवनिर्मित समाज भवन का उद्घाटन और प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को हुआ। भवन का उद्घाटन बीकानेर के गजेंद्र सिंह सांखला, समाज के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जयपुर और नोखा तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह बालेचा ने किया। समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को समिति ने सम्मानित किया। 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, भामाशाह और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी सम्मान मिला।
कार्यक्रम में नोखा के करीब 80 गांवों से समाज बंधु शामिल हुए। समाज संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता गुमानसिंह सांखला नोखागांव, वेदपाल सिंह कक्कु, लक्ष्मण सिंह रोड़ा, जसवंत सिंह मेंनसर, हुकमसिंह रोड़ा, मूलसिंह सिलवा, महेंद्रसिंह रायसर, जीवन सिंह, श्रवणसिंह, श्रवण सिंह कक्कु, मेघसिंह रायसर, हनुमान सिंह शोभाणा, गोपाल सिंह गहलोत, भंवर सिंह सीनियाला और भंवरसिंह कुचोर मौजूद रहे।



