नोखा कस्बे में बढ़ते नशे के कारोबार से लोग चिंतितः सर्व समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई और पुलिस गश्त बढ़ाने की


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बे में बढ़ते नशे के कारोबार और अपराधिक घटनाओं को लेकर सर्व समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि कस्बे में लंबे समय से अवैध नशे का कारोबार चल रहा है। नशे के कारोबारी युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं।
नशे में धुत युवा लूटपाट, चोरी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अफीम, एमडी और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले युवा काले शीशे वाली गाड़ियों में घूमते हैं। वे गिरोह बनाकर हमले करते हैं, जिससे आम नागरिक भयभीत हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग देर-सवेर घर से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। सर्व समाज ने मांग की है कि नशे के कारोबारियों और नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही शहरी क्षेत्र और आसपास के मुख्य मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउंडेशन के प्रचार मंत्री पुखराज पंचारिया, पार्षद प्रमोद पंचारिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग पानेचा, पार्षद अंकित तोषनीवाल, कैलास पारीक, कैलास कठातला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।



