नोखा नगरपालिका क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए खुला मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रः रायसर रोड पर हुआ उद्घाटन, कपड़े और जरुरत का सामान दे सकेंगे


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा नगर पालिका क्षेत्र के रायसर रोड रेलवे फाटक के पास एक अनूठी पहल शुरू की गई है। नगरपालिका द्वारा निर्मित मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र व आरआरआर सेंटर का उद्घाटन उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने किया।

नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा ने बताया कि यह केंद्र नेकी की दीवार की अवधारणा से प्रेरित है। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार इसका निर्माण किया गया है। यहां नोखा के भामाशाह और आम नागरिक अपने पुराने कपड़े और प्लास्टिक के सामान दान कर सकते हैं।
केंद्र का मुख्य उद्देश्य है – ‘जिसके पास अधिक है वो दे जाए और जिसके पास नहीं है वो यहां से ले जाए’। जरूरतमंद लोग यहां से सामान निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। नगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अनुपयोगी सामान को केंद्र में जमा करें।
उद्घाटन समारोह में पालिका के सहायक अभियंता उपेंद्र मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद सेवग और एसबीएम एमआईएस इंजीनियर शाहरूख खान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



