नोखा के अणखीसर गाँव में आरएसएस की 18 शाखाओं का संगमः अणखीसर में स्वयंसेवकों ने किया योग-व्यायाम, पंच परिवर्तन का संकल्प लिया

नोखा के अणखीसर गाँव में आरएसएस की 18 शाखाओं का संगमः अणखीसर में स्वयंसेवकों ने किया योग-व्यायाम, पंच परिवर्तन का संकल्प लिया

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अणखीसर के खेल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नोखा खंड की 18 शाखाओं का संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संयुक्त विद्यार्थी, तरुण विद्यार्थी, तरुण व्यवसायी और प्रौढ़ व्यवसायी शाखाओं के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए।

सभी शाखाओं ने अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लिया। स्वयंसेवकों ने दौड़, व्यायाम और सूर्य नमस्कार किए। इसके अलावा विभिन्न खेलों में भी भाग लिया। बौद्धिक कार्यक्रम में गीत, सुभाषितम् और अमृतवचन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बेंगलुरु में पारित प्रस्ताव को भी पढ़कर सुनाया गया।

RSS जोधपुर प्रांत के घोष प्रमुख रामचंद्र ने मुख्य वक्ता के रूप में संघ के पंच परिवर्तनों की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार और स्व का जागरण पर जोर दिया। रामचंद्र ने कहा कि संघ की एक घंटे की शाखा ही इसका प्राण और पावर हाउस है। इससे स्वयंसेवकों में सेवा, समर्पण और त्याग का भाव जागृत होता है।

अणखीसर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि धूडाराम कुलड़िया ने हिंदू समाज से एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group