नोखा में सोमवार रात को कार-बाइक की टक्करः दो युवक को गंभीर घायल अवस्था मे बीकानेर भर्ती किया


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मोटर मार्केट क्षेत्र में सोमवार शाम एक स्विफ्ट कार और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को नोखा जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। नोखा पुलिस के तुलसीराम मुंड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों की पहचान बिरमसर निवासी छोटूलाल मेघवाल और हीरालाल के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।



