नोखा में कल बुधवार को बिजली कटौती का अलर्ट: सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली रहेगी बंद, 11 केवी फीडर पर होगा काम


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बुधवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से यह कटौती अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के लिए की जा रही है।
कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि 33 केवी जीएसएस से निकलने वाले सदर बाजार 11 केवी फीडर पर यह काम होगा। इस दौरान सदर बाजार, नागौर रोड, के.सी. नगर और तिरुपति नगर में बिजली नहीं रहेगी।
इसके अलावा रूखमणी नगर, आदर्श नगर, लखारा चौक, कटला चौक और जैन चौक, बस स्टैंड, घंटाघर, महावीर चौक, गांधी चौक और मस्जिद चौक में भी बिजली नहीं रहेगी। कुम्हार चौक, कांकरिया चौक, मोटर मार्केट, सांसी बस्ती और लखारा शिव मंदिर क्षेत्र में भी तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।



