घट्ट गांव के ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर आज नोखा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा: बोले-बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा उपखंड के घट्टू गांव के ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कई बिजली कनेक्शन योजनाएं आईं, लेकिन उनकी ढाणियों को इनमें शामिल नहीं किया गया।
30 परिवार बिना बिजली, बच्चों की पढ़ाई पर असर
सलूंडिया पंचायत के दक्षिण में स्थित घट्ट गांव की ढाणियों में 30 से अधिक परिवार रहते हैं, जो बारह महीने वहीं निवास करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने से रोजमर्रा की कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। अंधेरे में पढ़ाई करना बच्चों के भविष्य के लिए चिंता का विषय बन गया है।
ग्रामीणों ने सर्वे कर बिजली कनेक्शन देने की मांग की
ग्रामीणों ने एसडीएम से ढाणियों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र तरड़, इमीलाल खाती, देवीलाल कड़वासरा, सीताराम मेघवाल, रेवंतराम मेघवाल, विकास चाहर, बजरंग सिंह, शोमाराम और बुधाराम शामिल थे।



