विहिप के द्वारा रामनवमी पर नोखा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा: 6 अप्रैल को लाहोटी चौक से शुरू होगी यात्रा


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। विश्व हिंदू परिषद नोखा में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन करेगी। यह निर्णय संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया।
विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर ने बताया कि शोभायात्रा के लिए एक समिति का गठन किया गया है। गौतम सोनी को यात्रा संयोजक बनाया गया है। राम शर्मा रोड़ा और गजानंद सारस्वत को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रखंड मंत्री रेवंतराम छिम्पा के अनुसार, शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। यात्रा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और डीजे से भक्तिमय माहौल बनेगा। शोभायात्रा का मार्ग भव्य रूप से सजाया जाएगा। श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। यात्रा 6 अप्रैल को वीर हनुमान मंदिर लाहोटी चौक से प्रारंभ होगी।
बैठक में नारायण लखारा, मुरलीधर छिम्पा, नारायण राठी, रामरतन पंचारिया, राजेश सारस्वत, एस के शर्मा, तुलसीराम उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



