राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने नोखा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा: मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी, 4 अप्रैल को जयपुर में रैली का आयोजन करेंगे


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ नोखा ने अपनी लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने राजस्व विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय से बाहर रखने की मांग की है।
कर्मचारी संघ ने प्रशासन से मंत्रालयिक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन और कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति नहीं बनेगी।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे 4 अप्रैल को जयपुर में रैली का आयोजन करेंगे। इसी दिन राज्यव्यापी आंदोलन के अगले चरण की घोषणा भी की जाएगी। संघ ने स्पष्ट किया कि इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में संघ के नोखा अध्यक्ष जयदयाल, बजरंग पारीक, विनोद और नटवर लाल प्रमुख रहे।



