महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की 27 मार्च से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरूः बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष की होगी परीक्षा, विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र और ID साथ लाना होगा जरूरी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं 27 मार्च 2025 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा में आयोजित की जाएंगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षाएं रसायनशास्त्र, भौतिकशास्त्र, प्राणीशास्त्र और वनस्पतिशास्त्री विषयों की होंगी। इनमें नियमित, पूर्व छात्र, स्वयंपाठी और ड्यू श्रेणी के विद्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह के अनुसार, परीक्षाएं समिति द्वारा तय की गई समय सारणी के अनुसार होंगी। समय सारणी कॉलेज के सूचना पट्ट पर लगा दी गई है। नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। पूर्व छात्र, स्वयंपाठी और ड्यू विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र, फीस रसीद, परीक्षा आवेदन की प्रति और मूल आधार कार्ड साथ लाना होगा।
विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने विषय के बैच, दिनांक और समय की जानकारी के लिए सूचना पट्ट देखें।



