एलएंडटी कंपनी ने नोखा में राजकीय उच्च प्राथमिक भट्टड़ स्कूल को स्टेशनरी सामग्री और झूले भेंट किए : छात्रों के नामांकन और ठहराव के लिए अनूठा कदम बताया


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। एलएंडटी कंपनी ने अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत नोखा स्थित भट्टड़ राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कई सुविधाएं और सामग्री वितरित की। कंपनी ने तीन प्रकार के स्थाई आकर्षक झूले, फिसलन पट्टी, आराम कुर्सियां, 25 स्टूडेंट डेस्क, एक वाटर कूलर, 8 दरी फर्श और आरओ मशीन शामिल हैं। साथ ही स्कूल के सभी छात्रों को स्कूल बैग और स्टेशनरी सामग्री भी भेंट की गई।
कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारी देवाशीष मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक विकास की जानकारी दी। यूसीईओ नारायणदत्त ने जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत कंपनी द्वारा दी गई सुविधाओं की सराहना की। जनप्रतिनिधि आसकरण भट्टड़ ने स्कूल की प्रगति का विवरण साझा किया।
सीबीईओ कार्यालय के दिनेश उपाध्याय ने छात्रों के नामांकन और ठहराव के लिए इस पहल को अनूठा कदम बताया। प्रधानाध्यापिका रचना रामावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य मुरली मनोहर शर्मा, उपप्राचार्य अन्नाराम हुड्डा, अमित कुमार, अनिल कुमार, पूनम सेन, रणवीर राकेश तर्ड, शंकरलाल और सरिता बिश्नोई का सक्रिय सहयोग रहा।



