राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जसरासर राजकीय कॉलेज के नए भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया: मुख्यमंत्री ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए काम कर रही सरकार


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जसरासर स्थित राजकीय कॉलेज के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए काम कर रही है।
नोडल प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। डॉ. रणवीर सिंह और डॉ. रामकिसन चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कॉलेज के लिए भूमिदान करने वाली शांति देवी और सहकारी समिति जसरासर के अध्यक्ष भेराजराम तर्ड भी मौजूद थे। सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप तर्ड, कृषि विपणन बोर्ड बीकानेर के JEN बलदेव जाखड़ और छैलू सिंह सहित अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।



