राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर नोखा में: योगाभ्यास, श्रमदान और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्रीमती हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। संस्था प्रधान श्री प्रेमदान चारण और उप प्राचार्य श्री प्रह्लाद दान ने मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर के प्रथम सत्र में छात्राओं ने योगाभ्यास और श्रमदान में भाग लिया। जलपान के उपरांत द्वितीय सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और 100 मीटर दौड़ शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इनमें कमल किशोर कोठारी, पूनमचंद दर्जी, डॉ सविता सिंह, दिनेश रामावत, ज्योति चारण, हरेंद्र डूडी, मनसुख मेघवाल और प्रेमसुख जांगू प्रमुख थे। समग्र कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी श्रीमती अनीता चौधरी ने किया।



