नोखा में आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया: मजदूर दिवस पर श्रमिकों को स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) नोखा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम परियोजना की निर्माणाधीन एईएन कैंपस साइट पर आयोजित किया गया।
सहायक अभियंता मनीष बिश्नोई ने श्रमिकों को गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यवाहक एसीएम कुमुद शर्मा ने श्रमिकों को बार-बार पानी पीने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने का सुझाव दिया। कैप टीम के अशोक कुमार देवड़ा ने श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज और उद्योग में मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सपोर्ट इंजीनियर मनमोहन भांभू, साइट इंजीनियर खालिक अहमद और प्रतीक माथुर मौजूद रहे। इसके अलावा पुनीत जैन, रामदेव पंचारिया और राहुल चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। अरविंद चौहान, फरसाराम तापड़िया, हिमांशु मांडण, नंदकिशोर छींपा, आसुराम खत्री, सुरजा राम और योगेश सहित कई श्रमिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


