दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में चार लोग घायल: पार्षद देवकिशन चांडक ने घायलों को एम्बुलेंस व्यवस्था कर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर करवाया

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर के नोखा क्षेत्र में गुदुसर से मेनसर मार्ग पर गुदुसर गांव के पास एक मोड़ पर दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं।
इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार युवक घायल हो गए। एक बाइक पर गुदुसर निवासी पपुराम और राजूसिंह सवार थे। दूसरी बाइक पर मेनसर निवासी धर्माराम और पवन यात्रा कर रहे थे।
सभी घायलों को पहले नोखा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्षद देवकिशन चांडक ने घायलों की मदद करते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था की और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल रेफर किया।
सूचना मिलते ही जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।


