रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने बीकानेर के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण किया। डूडी वर्तमान में ब्रेन स्ट्रोक के बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। नोखा क्षेत्र में हिंयादेसर के सरपंच मोडाराम धतरवाल के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत क्षेत्र में 51 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। साधुना में श्रवण भाम्भू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधरोपण किया है। जसरासर के सरपंच रामनिवास तर्ड के नेतृत्व में ग्रामीणों ने देवी पूजन किया। भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। नोखा में युवा नेता श्रीनिवास पंवार के नेतृत्व में सुजानगढ़ रोड पर भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जगदीश पंवार, सुभाष पंवार, शिवराज धतरवाल, सुभाष माझू, जगदीश डेलू, बलराम, नवीन, महेन्द्र, बाबुलाल, बनवारी, भैराराम, दिनेश समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कई नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी डूडी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डूडी की पत्नी सुशीला डूडी वर्तमान में नोखा की विधायक हैं।
वहीं नोखा के श्री वीर तेजा जाट छात्रावास में भी पौधारोपण किया गया। अधीक्षक फौजी लक्ष्मण गोदारा ने बताया कि किसान केशरी के जन्मदिन पर पौधारोपण करने से पहले डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात् बेल पत्र सहित कई प्रकार के पौधे छात्रावास परिसर में लगाए। जिसमे शिक्षाविद चम्पालाल सारण, डॉ हरेंद्र डूडी सहित छात्र व छात्रों ने भाग लीया।


