पांचू पुलिस की बड़ी कार्यवाही: एमडी, अफीम और 1.57 लाख रु. के साथ तस्कर पकड़ा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में पांचू थाना पुलिस ने अफीम और एमडी के साथ एक तस्कर को पकड़ा। थानाधिकारी रामकेश मीणा ने आऊ क्षेत्र के ओसियां निवासी जोगराज सोनी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5.75 ग्राम घातक नशा एमडी, 14 ग्राम अफीम और एक लाख 57 हजार 540 रुपये नगद बरामद किए गए।
पुलिस ने कूदसू-नोखा मार्ग पर तलाशी के दौरान एक स्विफ्ट कार भी जब्त की। पूछताछ में तस्कर ने नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़ी कई जानकारियां दी हैं। पुलिस अब एमडी और अफीम की सप्लाई चेन से जुड़े लोगों को ट्रेस कर रही है। कार्रवाई में रामनिवास, पप्पूलाल, लीलाराम और सुनील शामिल रहे।


