नोखा में एक पौधा ‘माँ’ के नाम समर्पित कार्यक्रम: विद्यार्थियों को मातृ-प्रेम और प्रकृति-संरक्षण का दिया संदेश, 101 पौधे लगाए

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। नोखा की ग्रीनलैंड स्कूल में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में 101 पौधे लगाए गए। एक पौधा ‘माँ’ के नाम समर्पित किया गया। इससे विद्यार्थियों को मातृ-प्रेम और प्रकृति-संरक्षण का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ रहे। विशिष्ट अतिथि डीवाईएसपी अर्जुन राठौड़, नोखा लेखाधिकारी रमेश कुमार व्यास और सीबीईओ कार्यालय से दिनेश उपाध्याय मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने ‘पिमराली’ परंपरा की जानकारी दी। वृक्षों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। डीवाईएसपी अर्जुन राठौड़ ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में वृक्षों की रक्षा के लिए भगवान श्री जम्भेश्वर की प्रसिद्ध उक्ति का उल्लेख किया “सिर साठे रुख रहे तो भी सस्तो जाण।” उन्होंने समझाया कि “यदि सिर कट जाए और वृक्ष बच जाए, तब भी वह बलिदान सस्ता है।” इसका अभिप्राय यह है कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, और उनकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, वह बलिदान महान और जरूरी होता है। नोखा लेखाधिकारी रमेश कुमार व्यास ने वृक्षारोपण को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी निवेश बताया। संस्था निदेशक गौतम लुणावत ने सभी अतिथियों का आभार जताया। पर्यावरण संरक्षण की निरंतर पहल का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।


