हरियालो राजस्थान अभियान: नोखा के सरकारी स्कूल में 50 पौधे लगाए, 500 पौधे बच्चों और अभिभावकों को बांटे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मेघवालों की ढाणी बन्धड़ा में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रतिनिधि कानाराम मांझू ने बताया कि संघ ने पूरे राजस्थान में 15 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत स्कूल में 50 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही 500 पौधे बच्चों और अभिभावकों को वितरित किए गए।
स्कूल के प्रधानाचार्य रामकिशोर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। दुलाराम मांझू ने पौधों को लगाने की सही विधि और उनके संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डालूराम ने बताया कि स्कूल अब उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत हो गया है और कक्षा 10वीं तक प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और अभिभावक उपस्थित रहे।


