नोखा में काटे खेजड़ी के पेड़: ग्रामीणों ने पिकअप रोकी, कुकणिया गांव में सोलर प्लांट की आड़ में अवैध कटाई

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा तहसील में भी सोलर प्लांट की आड़ में खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई शुरू हो गई है। पर्यावरण प्रेमियों ने कुकणियां गांव की रोही में खेजड़ी के 22 कटे हुए पेड़ और एक पिकअप जब्त की है। हैरानी की बात ये है कि पटवारी ने मौका रिपोर्ट ही अधूरी बना दी। वन विभाग से भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नोखा के बनिया निवासी पर्यावरण प्रेमी राजाराम बिश्नोई गांव जा रहे थे। रास्ते में कुकणिया की रोही स्थित एक खेत में खेजड़ी की कटाई होते देख रुक गए। दो लोग खेजड़ी के पेड़ काटकर पिकअप में लाद रहे थे। राजाराम ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसे देख दोनों व्यक्ति फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी पहुंच गए। पुलिस भी आ पहुंची। पटवारी अश्वनी को बुलाया गया। उन्होंने फर्द रिपोर्ट में लिखा कि खसरा नंबर 860/287 पर खेजड़ी के 22 पेड़ कटे हुए मिले। इस फर्द में सोलर कंपनी और खातेदार का नाम तक नहीं लिखा गया। जबकि टेनेंसी एक्ट की धारा 84 के तहत पाबंद करने की बात लिखी गई है। फर्द पर मौके पर मौजूद नरेंद्र सिंह, परमवीर सिंह, शंकर सिंह, जयवीर सिंह, देवीलाल, शंकर सिंह, विक्रम सिंह, बबलूसिंह, प्रेम सिंह, जगदीश आदि के साइन हैं। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम बिश्नोई ने मांग की है कि खेजड़ी की अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पाबंद किया जाए तथा औजार भी जब्त किए जाएं।


