माहेश्वरी सुपरस्टार बैनर का विमोचन: प्रदेश स्तर का ऑडिशन नोखा के माहेश्वरी भवन में 2 अगस्त को

नोखा टाइम्स न्यूज,नोखा।। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में 23 अगस्त से हैदराबाद में होने जा रहे सांस्कृतिक महाकुंभ “नेक्स्टजन सुपरस्टार” के प्रदेश स्तरीय ऑडिशन का बैनर विमोचन बुधवार शाम को कृष्ण मंदिर में प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के अंतर्गत किया गया। ऑडिशन में सिंगिंग, डांसिंग, ग्रुप डांसिंग, मॉडलिंग, कॉमेडी इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में माहेश्वरी समाज के विभिन्न आयु वर्ग के युवा अपनी दावेदारी समाज के सबसे बड़े मंच पर प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रदेश स्तर का ऑडिशन नोखा के माहेश्वरी भवन में 2 अगस्त 2025 शनिवार को होगा। बैनर विमोचन कार्यक्रम में युवा प्रदेश अध्यक्ष कमल राठी, निवर्तमान प्रदेश मंत्री किशन लोहिया, प्रदेश सचिव संदीप तापड़िया, जिला सभा अध्यक्ष ललित झंवर, युवा जिला अध्यक्ष आनंद बिहानी, समाजसेवी कन्हैयालाल करवा, मुरलीधर झंवर, आसकरण भट्टड़, शहर अध्यक्ष भँवरलाल बाहेती, पुरषोत्तम तापड़िया, किशन करवा, कमल चांडक, युवा संगठन से केशव करवा, पंकज भट्टड़, अरविंद झवर, लालकिशन राठी, राधेश्याम लाहोटी, पंकज चांडक, माधव झंवर, आशुतोष डागा, राघव तापड़िया, मनीष तापड़िया, उमाशंकर मल, नारायण लोहिया, केशव करनानी, किशन लोहिया, किशन तोषनीवाल, निकुंज झंवर आदि सदस्यों ने शिरकत की।


