नोखा के बिलनियासर में वृक्षारोपण अभियान: स्कूल में 150 पेड़ लगाए, 590 पौधे छात्रों और अभिभावकों को वितरित किए

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के बिलनियासर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणियां में अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीईईओ अमर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में 150 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए। इसके अतिरिक्त, 590 पौधे विद्यार्थियों और अभिभावकों को घर पर लगाने के लिए वितरित किए गए। कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में एएनएम विनोद कुमारी, एसएमसी अध्यक्ष कुशलाराम मकवाना, मनोनीत सदस्य जयनारायण खींचड़, डीलर रतिराम तर्ड और बिजली विभाग से मोनू उपस्थित रहे। इसके अलावा कुक-हेल्पर मुन्नी कंवर, रामेति तथा अभिभावक रामेश्वरदास, मूलदास, प्रेम कुमार और केसर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय के कर्मचारी सरोज बिश्नोई, किरण बाला, मुकेश चौधरी और धर्माराम डूकिया भी मौजूद रहे।


