नोखा में आकाशीय बिजली गिरने से 20 भेडों की मौत: पशुपालक ने की आर्थिक मदद की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा क्षेत्र के मोरखाणा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुपालक की 20 भेड़ें मर गई। पशुपालक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। अणखीसर गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुलड़िया ने बताया कि गांव में रहने वाले छोटूराम नायक के रेवड़ की 20 से अधिक भेड़ें आकाशीय बिजली के चपेट में आ गईं। पीड़ित पशुपालक परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुलड़िया ने बताया कि ये घटना पशुपालक परिवार के लिए बड़ा आर्थिक नुकसान है। भेड़ें उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत थीं। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए।


